
We won ! We are the World Champions!
शनिवार की रात क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत की बाद से देश भर में उत्सव जैसा माहौल है. रविवार को भी जश्न का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.क्या गाँव, क्या कस्बे और क्या शहर सब जगह लोग विश्व विजेता देश बनने के नशे में चूर हैं. नेता और अभिनेता भी इसमें पीछे नहीं हैं.
रविवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मुंबई में राज भवन शाम की चाय के लिए आमंत्रित किया और उनसे मुलाक़ात की.
जीत के साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत करने का क्रम भी शुरु हो गया है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए और चयनकर्ताओं को 25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
Great Job Team India.
ReplyDeleteCongratulations to all Indians/NRI's and Supporter of India.
Jai Hind
congrat's India
ReplyDeleteyou guys deserved that
Wonderful job team India
ReplyDeleteAlthough i am a pakistani but i salute Indian cricket players.
They are the best in World