Monday, November 22, 2010


स्कूटर पर सवार इस लंगूर का काम है राजपथ, राष्ट्रपति भवन व अन्य वीआईपी क्षेत्र से बंदरों को भगाना, जिसकी एवज में इसे वेतन भी मिलता है। राजपथ पर घूमता यह लंगूर इन दोनों स्कूटर पर सवार लोगों का अच्छा दोस्त भी है, जो इन्हीं की तरह हमेशा साथ रहता खाता-पीता और इंज्वाय करता है।

No comments:

Post a Comment

Blog Archive